भोजपुरी फ़िल्म, वैरी सेनुरवा, का द्वितीय पार्ट हुआ लांच

खलनायक से नायक बनें देव सिंह की भोजपुरी फिल्म “बैरी सेनुरवा” का सेकेण्ड लुक हुआ लांच


बस्ती/ भोजपुरी फिल्मों में अपने दमदार निगेटिव एक्टिंग की बदौलत लोगों पर अमिट छाप छोडनें के बाद अभिनेता देव सिंह बतौर हीरो भोजपुरी फिल्म “बैरी सेनुरवा” से अपनें नई पारी की शुरुआत करनें जा रहें हैं. जिसका सकेंड लुक जारी कर दिया गया है. इसके पहले फरवरी में इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर लांच किया गया था. माना जा रहा है की जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी लाँच किया जा सकता है. रोमांश.एक्शन, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर इस फिल्म में देव सिंह एक अलग ही लुक में दिखेंगे.


इस फिल्म का देव सिंह का एक डायलाग “माई कहेले हम पागल ना हई” से पता चलता है की उन्होंने इस फिल्म में एक मंद बुद्धि का किरदार निभाया है जो अब तक जारी इस फिल्म के दोनों पोस्टरों को भी देख कर पता चलता है. फिल्म अभिनेता देव सिंह नें “बैरी सेनुरवा” से बतौर हीरो के रूप में एक नई पारी की शुरुआत पर कहा की जब आप की छवि फिल्मों में एक खतरनाक खलनायक की हो तो ऐसे में निर्माता और निर्देशक उसे बतौर हीरो लांच करने का रिस्क कम ही लेतें है लेकिन  फिल्म निर्माता संदीप सिंह नें मेरे अभिनय और भोजपुरी सिनेमा में मेरी पहचान पर विश्वास कर मुझे बतौर हीरो अपने फिल्म में लिया है. और मैंने भी कोशिश की है की मै इस फिल्म में अपनें एक्टिंग का सौ प्रतिशत दे पाऊं.


फिल्म “बैरी सेनुरवा” में देव सिंह के अपोजिट ऐक्ट्रेस काजल यादव हैं जब की आदित्य ओझा को भी मुख्य भूमिका में देखा जा सकेगा. फिल्म का निर्देशक नीलाभ तिवारी नें किया है जब की निर्माता , जब की निर्माता संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी हैं. फिल्म में संगीत अमन श्लोक नें दिया है जब की गीत लिखें हैं अरविन्द तिवारी और शेखर मधुर नें. पटकथा व संवाद बदर असरफी और सतेन्द्र सिंह का है जबकि छायांकन प्रमोद पाण्डेय नें किया हैं. संकलन कृष्ण मुरारी यादव का है और मारधाड़ श्रवण कुमार   का है. कोरियोग्राफी राजू एंथोनी नें की है और आर्ट डायरेक्टर की जिम्मेदारी अंजनी तिवारी नें निभाई है जब की प्रोड्क्शन कंट्रोलर अभिषेक त्रिपाठी और क्रिएटिव प्रोड्यूसर पुष्पेन्द्र सिंह है फिल्म का निर्माणमें  बी4 यू की जिस टीम नें सहयोग किया है मारुदा शर्मा, नेहा उपाध्याय व् विशाल नें मुख्य भूमिका निभाई है.


इसके पहले देव सिंह नें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मे बतौर खलनायक दर्जनों फिल्मों कई यादगार रोल किये हैं. जिसमें मैं सेहरा बांध के आऊंगा, भाई जी, बजरंग, इंडियन मदर, मोकामा जीरो किलोमीटर, जिगर, लागी नहीं छूटे रामा,  रब्बा इश्क न होवे,  डमरू, पवन राजा , राजा जानी, संघर्ष,  निरहुआ चलल ससुराल 2,  पत्थर के सनम,  राज तिलक,  लल्लू की लैला,  स्पेशल इनकाउंटर,  कुली नंबर, जिद्दी, व छलियाके रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इन दिनों वह भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त अभिनेता हैं वह हर साल दर्जन भर से अधिक फ़िल्में करते हैं.यही कारण विलेन के रूप में भोजपुरी बेल्ट में दर्शकों के बीच वह काफी पॉपुलर हैं. अब वह बतौर नायक के रूप में भोजपुरी इंडस्ट्री में उनके कदम रखनें से निर्माताओं को में एक अलग तरह का ही उत्साह देखनें को मिल रहा है.


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form