भारत उदय पत्रों तक योजनाएं पहुचायेंगे

पात्रों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचायेंगे भारत उदय कार्यकर्ता


बस्ती । भारत उदय के लगभग 20 प्रशिक्षित कार्यकर्ता कोरोना संकटकाल में पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें विभाग और बैंको से ऋण दिलाने में सहयोग करेंगे। संस्था के अध्यक्ष पंकज ने बताया कि 20 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। वे गांव- गांव जाकर पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने का प्रयास करेंगे।


अध्यक्ष पंकज ने प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को ‘ आपकी योजना, आपके द्वार’ पत्रिका देने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर भारत आदि योजनाओं की व्यवहारिक जानकारी दिया। बताया कि कोरोना संक्रमण काल में अनेक लोगों का रोजी रोजगार छीन गया है। केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार अनेक कल्याणकारी योजना, बैंको से ऋण उपलब्ध कराने के कार्यक्रम चला रही है, इसके बावजूद अनेक पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित है। बताया कि उर्मिला, गिरीशपति, सीमा भारती, सावित्री देवी, श्रीराम जी, सुमन देवी, पूनम, मनीषा, रूक्मिणी, रीना, सरिता, इन्द्रमती, माधुरी, साधना आदि को क्षेत्रवार दायित्व सौंपा गया है।


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form