बीजेपी नेता को पीटने का आरोप में लेखपाल निलंबित

मिल्कीपुर,अयोध्या।


 


मिल्कीपुर में तहसील दिवस के दौरान भाजपा नेता व लेखपाल में हुए विवाद में लेखपाल दिनेश पांडे को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा ने भाजपा नेता से मारपीट करनेवाले लेखपाल को निलंबित किया है।आरोप है कि सिंधौना के लेखपाल दिनेश कुमार पाण्डेय द्वारा संबंध प्रमाण पत्र के प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद भी सक्षम अधिकारी तक प्रेषित नहीं किया गया था। भाजपा नेता विजय चौबे का आरोप है कि जब संबंध प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए हल्का लेखपाल से कहा गया तो लेखपाल दिनेश पाण्डेय ने कहा कि यह सब काम फ्री में नहीं होता है।कम से कम तीन हजार रुपए लगेंगे।इसी बात को लेकर तहसील दिवस के दौरान लेखपालों के कक्ष में भाजपा नेता व लेखपालों के बीच जमकर मारपीट हुई थी।दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद लेखपाल को दोषी पाया गया।जिसके बाद एसडीएम अशोक कुमार शर्मा ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।गौरतलब है कि तहसील दिवस के दौरान भाजपा नेता की पिटाई की खबर पर भाजपा के कई कद्दावर नेता मिल्कीपुर तहसील परिसर में पहुंच कर एसडीएम व तहसील कर्मियों की कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताई थी।


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form