बस्ती जनपद में आरोग्य केंद्रों का संचालन अगले माह से::डीएम, बस्ती

बस्ती 08 सितम्बर 2020


जिले में तैयार हुए वर्ष 2018-19 के 29 अरोग्य केन्द्र का अगले महीने से संचालन शुरू हो जायेंगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सीएमओ को यहाॅ पर आवश्यक स्टाफ एवं सीएचओ समय से तैनात करने का निर्देश दिया है। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होने सीएमओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक पखवाड़ा निर्माण कार्यो की स्वयं समीक्षा करें।


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018-19 में 30 अरोग्य केन्द्र स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 29 का निर्माण कार्य पूरा हो गया है तथा थर्ड पार्टी निरीक्षण भी समाप्त हो गया है। कार्यदायी संस्था के अभियन्ता ने बताया कि निरीक्षण में कुछ कमिया निकल के आयी है, जिसे अगले एक सप्ताह में पूरा करा लिया जायेंगा। अवशेष 01 अरोग्य केन्द्र का निर्माण भी प्रगति पर है तथा एक माह में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेंगा।


उन्होने समीक्षा में पाया कि वर्ष 2019-20 के 78 आरोग्य केन्द्रों का निर्माण प्रगति पर है। इसमें से 02 पूर्ण हो गये है तथा 53 में छत पड़ गयी है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया है कि जैसे-जैसे निर्माण कार्य पूरा हो थर्ड पार्टी निरीक्षण कराते रहे तथा विभाग को केन्द्र हैण्डओवर करते रहे।  


उन्होने निर्देश दिया है कि कप्तानगंज, रूधौली, भानपुर, हर्रैया, परसरामपुर सीएचसी में प्रसव केन्द्रों का सुदृढीकरण एक सप्ताह में पूरा कराये। साथ ही उन्होने जिले की 11 सीएचसी पर बायोवेस्ट मैनेजमेण्ट के अन्तर्गत शेड का निर्माण एक माह में पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को निर्देशित किया। अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि दोनों निर्माण कार्यो का टेण्डर पूरा हो गया है।


जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रसव केन्द्रों का सुदृढीकरण एवं वायोवेस्ट शेड के निर्माण का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट सीएमओ को उपलब्ध कराये तथा सुनिश्चित करे कि यह कार्य एक माह में पूरा हो जाय। बैठक में सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form