बाइक व ट्रेक्टर की चपेट में दो मरे!

बाइक  की चपेट में आने से युवक की मौत


जौनपुर। जलालपुर  थाना क्षेत्र के जलालपुर थानागद्दी मार्ग पर लालपुर गांव सब्जी मंडी के पास मंगलवार को   बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी । बताते हैं कि 35 वर्शीय महेन्द्र मौर्य   पुत्र स्वर्गीय काशीनाथ मौर्य निवासी बरबसपुर बाकराबाद सहारा बीमा का पैसा वसूल  रहे थे और सड़क के किनारे खड़े थे । कुछ उठाने के लिए वह निचे झुके तभी  पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक की चपेट में आ गये और गम्भीर रूप से घायल हो गये ।   लोगो ने घटना की सूचना थाने पर दिया तथा गम्भीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी ले गए जहां पर डाक्टर   ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गम्भीरावस्था को देखते हुए रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले गये जहां उनकी मौत हो गयी।  बाइक सवार का कुछ पता नहीं चल सकएक अन्यसमचार मे सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामनाथ हटिया गांव में सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर से दबकर 23 वर्शीय फारूक   पुत्र इसरार की मौत हो गई थी।  घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था तथा सड़क पर चक्काजाम कर दिया था। फारूक उक्त गांव में नाई का काम करता था और परिवार का पालन पोषण करता था। ग्रामीणों ने बताया कि फारूक पांच भाइयों में चैथे नंबर का था। अभी फारूक की शादी नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष सुजानगंज अजय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा ट्रैक्टर चालक संजय चैरसिया के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। ट्रैक्टर फंूकने  वालो के खिलाफ  तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलेगी तो  आरोपियों को बक्शा नहीं जायेगा उनके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी। पुलिस चालक को गिरफ्तार करने के लिए दविश दे रही है।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form