बच्चो को मिले ड्रेस,उत्साह का माहौल!

बस्ती


शनिवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय चन्दोखा में छात्रों में डेªस का वितरण किया गया। छात्रों में डेªस वितरित करते हुये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि कोरोना काल मंें स्कूल भले बंद हैं किन्तु छात्रों को घर पर स्वाध्याय जारी रखना चाहिये। कहा कि वे मन लगाकर पढे और विद्यालय खुलते ही गुरूजन प्रयास करेंगे कि उन्हें सबसे बेहतर शिक्षा मिले। कहा कि जनपद के प्रधानाध्यापक, शिक्षक निर्भीक होकर शासनादेश के अनुसार गुणवत्तापरक डेªस वितरण करें, किसी से डरने की जरूरत नहीं है।


संघ के ब्लाक अध्यक्ष शैल शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ल, संगठन मंत्री अवनीश तिवारी, विजय प्रकाश वर्मा, सूर्य प्रकाश शुक्ल आदि शिक्षकों  ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विद्यार्थियों को जब डेªस मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज राजभर ने कहा कि इसी कठिन कोरोना काल में शिक्षा के लिये भी रास्ते निकालने होंगे।


इस अवसर पर ग्राम प्रधान लक्ष्मीदेवी राजभर, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष दुर्गावती देवी, विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापक इलायची देवी, शिक्षा मित्र संजू देवी, आगनवाड़ी कार्यकत्री राजपती देवी, रसोईया विद्यावती, शकुन्तला आदि उपस्थित रहे। 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form