बारात घर की आरक्षित जमीन पर बन रहा पंचायत भवन!

बारात घर के लिए आरक्षित जमीन पर हो रहा पंचायत घर का निर्माण"


 



मिल्कीपुर, अयोध्या।


 


 हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम उरुवा वैश्य में बारात घर के लिए सुरक्षित जमीन पर पंचायत घर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामवासी चंद्रिका प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री व जिला अधिकारी सहित कई जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया कि ग्राम उरुवा वैश्य की भूमि संख्या 2226 बारात घर के लिए आरक्षित की गई है। शिकायतकर्ता चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा मिलीभगत करके उक्त बारात घर के लिए आरक्षित भूमि पर जबरन पंचायत घर बनवाया जा रहा है। जो न्याय संगत नहीं है। हालांकि इस बारे में उरुवा वैश्य के पंचायत सचिव श्रीकान्त शुक्ला ने बताया कि बारात घर के लिए आरक्षित जमीन खाली पड़ी हुई थी। उसी पर पंचायत घर बनवाया जा रहा है।अन्य जमीन पर फसल खड़ी है।ऐसे में उसको खोदवाना उचित नहीं है। बारात घर और पंचायत घर दोनों लगभग एक ही प्रकृति के होते हैं। ऐसे में कानून विरुद्ध कोई कार्य नहीं हो रहा है। जरूरत पड़ेगी तो ग्राम पंचायत का प्रस्ताव करके जिला अधिकारी से पंचायत घर के लिए उस जमीन का अनुमोदन करा लिया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form