बालिकाओं को पोषण किट का वितरण

 


बस्ती 25 सितम्बर 2020 


, राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने विकास भवन सभागार मंे 11 से 14 वर्ष की किशोरी बालिकाओं को पोषण किट प्रदान किया, जिसमें सेनेटरी पैड, आयरन की गोलिया, चना, गुड़ आदि शामिल था। उन्होने कहा कि किशोरियों तथा माताओं को बाहर के खाद्य पदार्थ तथा जंक फूड का सेवन नही करना चाहिए। उन्हें घर में साफ-सफाई से बना पोषणयुक्त खाद्य पदार्थ ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।


उन्होने कहा कि यदि बालिकाए किशोरावस्था से ही अपने स्वास्थ्य और पोषण का ख्याल रखे तो उनको भविष्य में गर्भावस्था तथा उनके बच्चो को कुपोषण से बचाया जा सकता है।


जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय पोषण माह के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि बालिकाए किशोरवस्था में एनिमिया, कुपोषण आदि से बच सकती है। वे हरे साॅग, सब्जियों, दाल, गुड़, चना आदि का प्रयोग अपने भोजन सामग्री में करें तथा इस उम्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। माताओं का आवाह्रन करते हुए कहा कि माताए स्वयं में जागरूक बने कि कौन सा भोजन उनके बच्चों के लिए पोषणयुक्त और स्वास्थ्यप्रद होंगा। इस अवसर पर रेड क्रास सोसाएटी के कुलविन्दर सिंह, स्काउड गाइड के कुलदीप ंिसह ने भी पोषण किट का वितरण किया। इस दौरान सीडीपीओ कप्तानंगंज मिथिलेश बौद्ध, सीडीपीओ राम नगर दीलिप कुमार वर्मा, मुख्य सेविका कामिनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form