बाबरी पक्षकार अंसारी ने कहा सब करें कोर्ट का सम्मान !

बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने सीबीआई कोर्ट के फैसले का स्वागत, कहा सब इसका सम्मान करें


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ


।बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने बाबरी मस्जिद विध्वंस केस पर आए सीबीआई के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आरोपियों को बरी कर दिया है, यह अच्छी बात है। अंसारी ने कहा कि पिछले साल 9 नवंबर को ही यह मसला खत्म हो जाना चाहिए था। लेकिन अब सीबीआई कोर्ट ने फैसला दे दिया है। हम इसका सम्मान करते हैं। अब अपील करते हैं कि सभी लोग फैसले का सम्मान करें। बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई अदालत के फैसले के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि पिछले साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया था।


सभी लोगों ने उसका सम्मान किया। ये सीबीआई के पास केस था। ये मुकदमा भी खत्म हो गया। यह अच्छी बात है। अंसारी ने कहा कि हम पहले भी कहते थे। अब भी कह रहे हैं। इस मसले को 9 नवंबर को ही खत्म हो जाना चाहिए था, लेकिन एक साल तक लटका रहा। इकबाल अंसारी ने कहा कि हम देश का संविधान मानते हैं और उसमें विश्वास करते हैं। साक्ष्य और गवाह के आधार पर सीबीआई कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया है। हम इसका सम्मान करते हैं। हम हिन्दुस्तान के नागरिक और हिन्दुस्तान के मुसलमान हैं, कोर्ट पर विश्वास करते हैं।


कोर्ट ने सबूतों के आधार पर फैसला दिया है। हम विवाद को बढ़ाना नहीं चाहते। अगर विवाद खत्म हो गया है तो बेहतर है। हिन्दुस्तान में कोई नया विवाद पैदा नहीं होना चाहिए।इससे पहले भी इकबाल अंसारी ने बाबरी विध्वंस केस में सभी आरोपियों को बरी कर देने की अपील की थी। 17 सितंबर को इकबाल अंसारी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद को सुलझा लिया है। अब, अयोध्या में (अलग-अलग स्थानों पर) राम मंदिर और मस्जिद दोनों का निर्माण किया जा रहा है। (बाबरी विध्वंस) मामले के कई आरोपी ऐसे हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि यह मेरी निजी राय है कि विवाद को समाप्त करने और हिंदू-मुस्लिम एकता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सीबीआई अदालत को सभी 32 आरोपियों को बरी करना चाहिए।


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form