अयोध्या सुलतानपर क्षेत्र में हिंसक जानवरो से खतरा,जंगल विभाग ने मंगाये पिजरे!


 


 


 


मिल्कीपुर, अयोध्या।


 


कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत अकमा,अमावा छीटन के बाद अब बलारमऊ गांव में भी फिर हिंसक जानवर तेंदुआ के पहुंचने का शोर मच गया है। जानवरों के आबादी के करीब पहुंचने की अफवाहों ने वन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की नींद हराम कर दी है। हालांकि ग्रामीणों की सूचना के बाद सुल्तानपुर से अयोध्या जनपद के बल कर्मियों की टीम ने कुमारगंज वन क्षेत्राधिकारी ए के श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांबिंग शुरू कर दी है। बताते चलें कि कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत अकमा गांव के पूरे गोसाई स्थित जंगल में तेंदुआ की शक्ल में हिंसक जानवर देखा गया था सूचना के बाद उप प्रभागीय वन अधिकारी एके सिंह और वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज एके श्रीवास्तव वन कर्मियों की भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे थे और जंगल में कांबिंग की थी किंतु कहीं कुछ पता नहीं चल सका था जिसके बाद वन कर्मियों की टीम भी गठित कर दी गई थी। 3 दिन पूर्व आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर के पीछे स्थित अमावा छीटन गांव से सटे जंगल में भी ग्रामीणों ने सटे जंगल में भी ग्रामीणों ने तेंदुआ की शक्ल में एक हिंसक जानवर देखा था। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी एके श्रीवास्तव वन कर्मियों की टीम लेकर जंगल पहुंच गए थे। उन्होंने वन कर्मियों की टीम के साथ रात में ही जबरदस्त कांबिंग भी कराया था किंतु कहीं कुछ पता नहीं लग सका था ग्रामीणों के भय को देखते हुए वन विभाग की ओर से जंगल के करीब पिंजरा भी रखा दिया गया है। बुधवार को दोपहर बाद जिले की सुल्तानपुर सीमा के बलार मऊ गांव के पूरे पंडित स्थित कृषक मनोज कुमार पांडे के गन्ने के खेत की मेड के पास ग्रामीणों द्वारा हिंसक जानवर देखे जाने की सूचना वन कर्मियों को मिली जानकारी मिलते ही कुमारगंज वन क्षेत्राधिकारी ससस्त्र वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए दूसरी ओर सुल्तानपुर वन प्रभाग के बल्दीराय बीट प्रभारी राकेश पांडे भी वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों सहित वन कर्मियों की टीम ने गन्ने के खेत सहित आसपास स्थित झाड़ियों एवं जंगलों को जमकर खंगाला किंतु कहीं कुछ पता नहीं चल सका सबसे महत्वपूर्ण तो यह रहा कि जिस हिंसक जानवर के बारे में ग्रामीणों द्वारा लगातार अफवाहों का दौर शुरू कर दिया गया है वह हिंसक जानवर के पदचिन्ह भी कहीं नहीं दिखाई पड़ रहे हैं ऐसे में जहां एक और ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं वहीं दूसरी ओर  वन कर्मी भी अफवाहों के चलते हैरान व परेशान हैं। पूर्व प्रधान बलार मऊ दिनेश कुमार शुक्ला का कहना है कि आज तक हमारे क्षेत्र में कभी भी नहीं दिखाई पड़ा था और न ही सुनने को ही मिला था। उन्होंने कहा कि केवल झूठी अफवाहें फैलाकर जहां एक और वन कर्मियों को परेशान किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर भोले-भाले ग्रामीणों को भी डर एवं भय के वातावरण में जीने को मजबूर किया जा रहा है । उन्होंने हिंसक जानवर के क्षेत्र में मौजूद होने की पूरी सूचना को गलत करार दिया है। वन क्षेत्राधिकारी एके श्रीवास्तव का कहना है कि फिलहाल एहतियात के तौर पर वन कर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई है जो गहन निगरानी कर रही है। फिलहाल हिंसक जानवर से निपटने के लिए पूरी तरह से वन विभाग की टीम अलर्ट है।


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form