अयोध्या/मिल्कीपुर के अधिवक्ताओ में यस डी यम के खिलाफ रोष !

 


 


 


मिल्कीपुर, अयोध्या।


 


 एसडीएम मिल्कीपुर के रवैए से क्षुब्ध बार एसोसिएशन मिल्कीपुर द्वारा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालयों का बहिष्कार करते हुए न्यायिक कामकाज ठप कर दिया गया है। मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने एसडीएम मिल्कीपुर पर मनमानी का आरोप भी जड़ा है। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला का कहना है कि अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर की ओर से एक सप्ताह पूर्व एसडीएम को वार्ता हेतु पत्र दिया गया था। किंतु आज तक किसी भी प्रकार की कोई वार्ता एसडीएम द्वारा नहीं की गई। अधिवक्ताओं का आरोप है कि मुकदमों का दायरा प्रार्थना पत्र पर सुनवाई इत्यादि एसडीएम द्वारा नहीं की जा रही है। अधिवक्ता एवं आम जनता इनके रवैया से अत्यधिक परेशान है। मुकदमों में पारित आदेशों के विरुद्ध एसडीएम के न्यायालय में अपील की जाती है, किंतु एसडीएम कोर्ट पर मुकदमों का दायरा ही नहीं लिया जा रहा है। न तो मुकदमों में सुनवाई करते हैं और न ही अधिवक्ताओं को तवज्जो ही देते हैं। एसडीएम के रवैया से क्षुब्ध होकर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर स्थित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालय पर कामकाज न कर पाने का सीधे जिम्मेदार एसडीएम को ठहराया है। सोमवार को अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर की ओर से एसडीएम कोर्ट के अलावा तहसीलदार और नायब तहसीलदार के न्यायालयों पर भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार किए जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया। संगठन के तहसील अध्यक्ष श्री शुक्ल ने बताया कि एसडीएम की मनमानी की शिकायत क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा से भी की गई थी। जहां उन्होंने भी आश्वासन दिया था कि समस्त समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा। किंतु वह आश्वासन भी ढाक के तीन पात रहा।


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form