अभूतपूर्व,यस डी यम बैठा अनशन पर डीएम, एडीयम के भ्रष्टाचार के खिलाफ !

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में डीएम सहित कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय शुक्रवार को सपरिवार के साथ धरने पर बैठ गए। डीएम ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। कई एसडीएम व पुलिस अफसरों को मौके पर बुलाया गया। लेकिन सभीलोग एसडीएम को समझाने में सभी असफल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे। उनके साथ पत्नी और बच्चा भी था। अतिरिक्त एसडीएम ने डीएम डॉक्टर रूपेश कुमार, एडीएम शत्रोहन वैश्य और लालगंज के पूर्व एसडीएम मोहनलाल गुप्ता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।


इसके साथ ही लालगंज के एक कॉलेज प्रबंधक के फर्जीवाड़े को दबाने का आरोप भी एसडीएम ने डीएम और एड़ीएम पर भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाया। एसडीएम का कहना है कि उक्त अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं और मातहतों के भ्रष्टाचार को दबाने के प्रयास में हैं।अतिरिक्त एसडीएम के धरने कीसूचना पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को डीएम आवास के बाहर ही रोक दिया गया। डीएम धरना शुरू होते ही आवास छोड़ कर चले गए। दूसरी तरफ सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ एसडीएम के समर्थन में डीएम आवास पहुंच गयी। सपा कार्यकर्ताओं को भी मुख्य गेट के बाहर ही रोक दिया गया। इसके बाद सपा कार्यकर्ता डीएम आवास के बाहर नारेबाजी करने लगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form