गोरखपुर
मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने सहजनवा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित फरियादियों की शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छोटी छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को इधर उधर न भटकना पड़े इसलिए सभी राजस्व कर्मियों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। जन समस्याओं का निस्तारण तहसील स्तर से ही सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी कोरोना के समय में अपने पूरी मेहनत से कार्य कर रहे है, राजस्व से संबंधित कार्यों को भी तेजी से करना है जिससे जनपद के विकास को गति मिल सके।
मण्डलायुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित रहने पर 15 अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिये। अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों में सहायक अभियंता जलनिगम, नलकूप, विद्युत, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) पाली, पिपरौली, सहजनवा, सहायक विकास अधिकारी (सहकरिता) पाली एवं पिपरौली, आबकारी निरीक्षक सहजनवा, मत्स्य निरीक्षक, सहायक अभियंता सिंचाई, बाढ़, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आदि शामिल है
मण्डलायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के समय तथा लोगों से वार्ता करते समय राजस्व कर्मी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें। उन्होंनें निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले समस्त संदर्भों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित हो। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 मामले आये।
इसके उपरान्त मण्डलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहजनवा तथा होम आइसुलेशन के कोरोना पाजीटिव मरीज संजय विश्वकर्मा के घर जाकर मरीज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होने एम.ओ.आई.सी. सहजनवा से ई.टी.सी. में इलाज किये गये जे.ई/एईएस के मरीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि ई.टी.सी. में अधिक से अधिक लोगों का इलाज सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने प्रतिदिन कोरोना संक्रमण की जांच तथा आर.आर.टी. टीम द्वारा होम आइसुलेशन मरीजों के घरों के विजिट के बारे में भी जानकारी ली। इसके उपरान्त उन्होंने वहां उपस्थित आशाओं से वार्ता करते हुए कहा कि आशाओं के साथ एम.ओ.आई.सी. प्रत्येक सप्ताह बैठक करें तथा क्षेत्र में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी कर उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि कोरोना के समय आशाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है, किसी का जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इसके उपरान्त उन्होंने सहजनवा के वार्ड न0-11 में होम आइसुलेशन में रह रहे कोरोना पाजीटिव मरीज संजय विश्वकर्मा के घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर डीआईजी राजेश डी मोदक, अपर निदेशक स्वास्थ्य जे.एम. त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहजनवा अनुज मलिक सहित विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।