1अक्तूबर से संचारीरोगो से निपटने का विशेष अभियान चलेगा!

बस्ती उत्तरप्रदेश


मुख्य विकास अधिकारी ब्रोका ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होंने कहा कि सभी विभाग कार्ययोजना बनायेंगे तथा कार्ययोजना के अनुसार लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें।


उन्होंने निर्देश दिया है कि अक्टूबर माह के दस्तक अभियान में आशा घर-घर जाकर बुखार के साथ ही खांसी तथा सांस लेने में परेशानी के लक्षण वाले रोगियों के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगी। इसकी सूचना वे निर्धारित प्रारूप पर ब्लाक मुख्यालय भेजेंगी।


उन्होंने निर्देश दिया कि फरवरी से अगस्त 2020 के बीच नियमित टीकाकरण से वंचित शिशुओं को चिन्हित एवं सूचीबद्ध कर टीकाकरण कराने की कार्ययोजना तैयार करें। अक्टूबर माह में घर-घर भ्रमण के दौरान जनवरी से सितम्बर 2020 के बीच जन्में शिशु का नाम तथा पता अंकित करते हुए सम्पूर्ण टीकाकरण का विवरण भेजेंगी।


उन्होने निर्देश दिया कि माह अक्टूबर के उत्तरार्ध से प्रारम्भ करते हुए माह दिसम्बर तक कोविड रोग के प्रसार के कारण टीकाकरण से वंचित रह गये सभी शिशुओं का नियमित टीकाकरण पूंर्ण किया जायेगा। सभी एम0ओ0आई0सी0 इसकी कार्ययोजना बना लें।


उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ब्लाक स्तर पर नोडल अध्यापकों, स्थानीय निकाय, ग्राम प्रधान, आशा, एन0एन0एम0 तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री का संवेदीकरण प्रशिक्षण समय से पूरा करें।


उन्होंने कहा कि इस अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के तौर पर कार्य करेगा। इसके साथ नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि एवं सिंचाई, अन्तर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए पूरे माह अभियान संचालित करेंगे। सभी विभाग माह भर लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करेंगे।


बैठक का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी डा0 आई0ए0 अंसारी ने किया। इसमें सीएमओ डा0 ए0के0 गुप्ता, एसीएमओ डा0 सी0के0 वर्मा, डा0 फखरेयार हुसैन, उप जिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल, आलोक राय, डा0 जलज, डा0 रोचस्पति पाण्डेय, डा0 सुषमा सिन्हा, विभागीय अधिकारी तथा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form