1 से 19 वर्ष के बीच के लोगो को 28 सितम्बर से पेट का कीट मारने की दवा खिलाने के अभियान चलेगा !

बस्ती 22 सितम्बर ,उत्तरप्रदेश


 


 


 


 


 28 सितम्बर से 07 अक्टॅूबर तक जिले में 01 से 19 वर्ष तक आयु के बच्चों को पेट का कीड़ा मारने वाली गोली खिलाई जायेंगी। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने 26 सितम्बर तक दवाए सभी सीएचसी/पीएचसी पर पहुचवाने तथा आगनवाड़ी कार्यकत्री एवं आशा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि कार्यकत्री एवं आशा घर-घर जायेंगी तथा अपने सामने गोली खिलाएंगी।  


         उन्होने कहा कि राष्ट्रीय कृमि रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष में दो बार एलबेण्डाजाल की गोली खिलाई जाती है। वर्तमान समय में कोविड-19 के कारण स्कूल, कालेज बन्द है इसलिए यह दवा घर-घर जाकर खिलाई जायेंगी। उन्होने निर्देश दिया कि क्षेत्र के ईट भट्ठो, धूमन्तु जाति के बच्चों को भी दवा खिलाना सुनिश्चित करें। 


      उन्होने निर्देश दिया कि दवा खाने से विरोध करने वाले परिवारों को कार्यक्रम के महत्व के बारे में जानकारी दी जाय तथा ग्राम प्रधान, लेखपाल तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का सहयोग लिया जाय। उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि दवा की डिमाण्ड समय से दे दें।  


        कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डीप्टी सीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा ने बताया कि यह गोली खाली पेट नही खाना है। कोविड-19 के लक्षण वाले, 01 साल से कम बच्चो, गर्भवती महिलाओ को यह दवा नही खिलाना है। कोविड-19 के लिए गठित आरआरटी इस कार्यक्रम का सुपरवीजन करेंगी। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए जिले को 1162868 गोलिया प्राप्त हुयी है। तैयारी बैठक में सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, एसडीएम नीरज पटेल तथा आन्नद श्रीनेत, सीडीओ मिथिलेश बौद्ध, आलोक राय, डाॅ0 जलज एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें । 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form