वृक्ष धरा का भूषण है करता दूर प्रदूषण है
जौनपुर। सद्भावनाक्लब द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम महरूपुर, प्रेमापुर स्थित जगमोहन पब्लिक स्कूलमें पारिजात, नीम, आम, बेल व छायादार वृक्ष सहित 200 पौधोंका रोपण कर किया गया। वृक्षारोपण के उपरान्त आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के श्रीरामअधार यादव ने अपने उदबोधन में कहाकि वृक्षों के कटान से पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहाहै, पर्यावरण संतुलनबनाये रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। विद्यालय में वृक्षारोपण कर के संस्था ने सराहनीय कार्य किया है। जियारामसाहू एवं कैलाशनाथ मौर्य ने कहाकि वृक्ष केवल छाया, फल, फूल ही नहीं देते बल्कि औषधि के काम भी आते है। गोष्ठी की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष श्रवणकुमार साहू ने की, उन्होने कहाकि ‘‘इस धरती पर चमन बना सकता हंू, वीरानों में फूल खिला सकता हूं। एक बंजर जमीन काटुकड़ा तो देकर देखो, उसमेंभ् ाीउपवन उपजा सकता हू’’ आशुतोष शर्मा ने कहाकि वृक्ष हमारे जीवन के अमूल्य अंग है, हर व्यक्ति का अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। महेन्द्रप्रताप यादव ने कहाकि एक वृक्ष दस संतानों के बराबर होताहै।
इस कार्यक्रम के संयोजक विजय प्रताप यादव ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसरपर विवेकानन्दमौर्य, चन्द्रेश मौर्य व विद्यालय परिवार सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।