विधिक जागरुकता और घरेलू हिंसा पर महिलाओ को किया गया जागरूक.


बीकापुर,अयोध्या।


 


अयोध्या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी के निर्देशन में प्राधिकरण की सचिव सुमन तिवारी की अगुवाई में मसौधा ब्लाक पर महिलाओं को शिविर लगाकर जागरूक किया गया। विकास खंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सचिव सुमन तिवारी ने महिलाओं से कहा कि अपनी सुरक्षा व संरक्षा के लिए उन्हे खुद आगे आना होगा। 


 


सचिव ने जागरूक करते हुए बताया कि महिलाओं से मारपीट करने, छेड़छाड़ करने या उनके साथ घरेजू  हिंसा, मारपीट करने, एसीड अटैक, दहेज, बलात्कार या दहेज उत्पीड़न कोई करता है तो उसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हर सम्भव मद्द की जाती हैं। सचिव ने बताया कि शासन द्वारा मलिलओं की सेवा हेतु हेल्पलाइन 181 बनाया गया है। जिसका उपयोग करके व अपनी सुरक्षा कर सकती है। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह ने शासन द्वारा  महिलाओं के हित के लिए चलायी गयी विभिन्न परियोजनाओं जैसे- विधवा पेंशन, बच्चों की पढ़ाई, भरण-पोषण आदि के बारे में जानकारी दिया गया। सचिव द्वारा शिविर में आई हुई महिलाओं को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया तथा संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता सोना, आगनबाड़ी कार्यकत्री एवं अन्य महिलायें शामिल रहीं


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form