विधायक,सांसद मछलीशहर ने लगाया प्रशासन पर अपेक्षा का आरोप

विधायक ने लगाया मनमानी का आरोप


बैठक छोड़कर बाहर निकले


जौनपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैैठक शनिवार को कलेक्टेªट सभागार में सांसद जौनपुर की अध्यक्षता एवं मछलीशहर के सांसद की सह अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक हंगामेदार रही। जनप्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली, किसानों की समस्याओ को सदन में रखा। सदन उस समय उत्तेजना बढ़ गयी जब मुंगराबादशाहपुर की विधायक सुषमा पटेल ने विधायक निधि से बनने वाले सड़क में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कमीशन मांगने का आरोंप लगाया। इस आरोप को गम्भीरता से न लेने के कारण जफराबाद के विधायक डा0 हरेन्द्र प्रताप सिंह आक्रोशित हो गये।  उन्होने  कहा कि यदि जनप्रतिनिधियों की बात को दरकिनार किया जायेगा तो हमें सदन में रहना ही नही चाहिए। वे रोष व्यक्त करते हुए तत्काल सदन छोड़कर निकल गये। विधायक के साथ ही एमएलसी ब्रजेश सिंह प्रिशू भी बैठक को छोड़कर बाहर आ गये। बैठक समाप्त होने के बाद सांसद मछलीशहर अधिकारियों पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं भी सदन से बाहर जाना चाह रहा था लेकिन बैठक का सह अध्यक्ष होने के कारण नही जा सका। सांसद ने कहा कि मुझे 24 घंटे पहले की सीडीओ ने इस बैठक की सूचना दिया यह घोर लापरवाही है।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form