कायत करने गये युवक की कोतवाली में पिटाई
वीडिओ वारल ,दो दरोगा सहित तीन निलंबित
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के एक गांव में रात को घर में घुसकर महिला के साथ दुराचार की शिकायत करने गए उसके पति की कोतवाली में पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हो गया । इसके बाद पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर मंगलवार को घटना के 12 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले का संज्ञान लेने के बाद बुधवार को पुलिस प्रशासन जाग गया और मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। इस बाबत सोशल मीडिया पर जौनपुर पुलिस ने जानकारी साझा की है। पोस्ट में पुलिस कर्मियों द्वारा जनता के साथ बेहतर आचरण करने की हिदायत दी गई है। पोस्ट में पुलिस अधीक्षक द्वारा युवक की पिटायी में शामिल दोनों उप निरीक्षकों ओर आरक्षी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको निलंबित कर दिया गया है जबकि क्षेत्राधिकारी शाहगंज इस मामले की जांच करेंगे। वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर लोगों में रोष है। पीड़िता के पति के अनुसार युवक ने उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडिता ने कोतवाली में सूचना दी। पुलिस आरोपित को पकड़कर लाई, लेकिन बाद में बिना कोई कार्रवाई किए छोड़ दिया। उसका आरोप है कि घटना की तहरीर लेकर जब वह कोतवाली गया तो आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाय पुलिसकर्मियों ने तहरीर फाड़कर फेंक दी। उसकी कोतवाली में पिटाई की। तब उसने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजेकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी। निलंबित किए गए दारोगाओं में शाहगंज कोतवाली में तैनात एसएसआइ अनिल कुमार मिश्र, बीवीगंज पुलिस चैकी प्रभारी सुनील कुमार व सिपाही शेषनाथ विश्वकर्मा हैं।