सेड रखने में मारपीट, अधा दर्जन घायल
जौनपुर।
जफराबाद थाना क्षेत्र के गोपीपुर राजभर बस्ती में गुरुवार की रात में सीमेंट का शेड रखने के विवाद में दो पड़ोसी में लाठी-डंडे चले। इसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। लाठी-डंडा चलने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मामला संज्ञान में लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गोपीपुर के 40 वर्षीय उमेश राजभर एक भूमि पर सीमेंट का शेड लगाए थे। इस दौरान दूसरा पक्ष 50 वर्शीय प्रेमचंद्र राजभर ने उक्त जमीन को अपना बताते हुए मौके पर पहुंचकर विवाद शुरू कर लिया। वाद-विवाद शुरू होते ही कुछ देरबाद लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें प्रथम पक्ष उमेश राजभर की तरफ से दो लोगों के सिर, हाथ व पैर में चोट आ गई, जबकि दूसरा पक्ष प्रेमचंद्र की तरफ से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों का मेडिकल भी कराया गया है। सीओ सदर ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार लिया गया है। वहीं इस मामले में मौके से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक जमीन पर लाठी लगने से घायल होकर गिरा हुआ है। जबकि महिलाओं के बीच बचाव करने पर उन पर भी हमला किया गया है। लगभग दो मिनट के वीडियो में दर्जन भर के करीब लोग आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस भी अब इस वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपितों को चिन्हित करने के प्रयास में जुट गई है। दूसरी ओर सभी घायलों की स्थिति अब सामान्य है। जबकि कई लोगों को मारपीट के दौरान मामूली चोट आई है। गांव में भीषण मारपीट का एक ओर वीडियो वायरल हो रहा है तो क्षेत्र में अनहोनी की आशंका में सन्नाटा भी पसरा हुआ है। जबकि सुरक्षा कारणों से गांव में पुलिस ने अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है।