साप्ताहिक लाॅकडाउन के प्रथम दिन सन्नाटा पसरा,भ्रमण पर निकले डीएम रवीश गुप्ता
रिपोर्ट केदार नाथ दूबे
संतकबीरनगर। शासन के निर्देशो का कड़ाई से पालन कराये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता साप्ताहिक लाॅकडाउन के प्रथम दिन शनिवार को खलीलाबाद कस्बा एवं अन्य क्षेत्रो में भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था, दुकानो के बन्दी, भीड़-भाड़ को देखा। उन्होने मेंहदावल बाईपास पर डयूटी पर तैनात ट्रैफिक के सिपाहियो को निर्देश दिया कि सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया जाय अनाधिकृत रूप से घूमने वालो पर कार्यवाही की जायेगी। प्रशासन के कड़े रूख के कारण लाॅकडाउन में सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा। आवश्यकता पड़ने पर दवा सहित आपात कालीन स्थिति में लोग घरो से निकले। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के पुलिस चैकियों पर वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। अनाधिकृत रूप से घूमने वालो पर चालान की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में कम्प्यूटर से खतौनी निकालने वाले कक्ष में पहुॅचकर स्वामित्व योजना के प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तदोपरान्त जिलाधिकारी रवीश गुप्ता सीएमओ कार्यालय में पहुॅचकर सीएमओ डा0 हरगोविन्द सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डा0 आलोक सिन्हा के साथ बैठक कर एल-2 अटैच फैसिलिटी हास्पिटल की तैयारी की जानकारी लेते हुए अस्पताल पर पहुॅचकर जायजा लिया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि शीघ्र अतिशीघ्र एमसीएच विंग/ एल-2 अटैच फैसिलिटी हास्पिटल में कोरोना से संक्रमित मरीजो को भर्ती होने की सुविधा मिलेगी।