कोरोना पर नियंत्रण लगता नजर आ रहा है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या स्थिर हुई है, जितने लोगों की हर दिन पाजिटिव रिपोर्ट आ रही है, , लगभग उतने ही रोज कोरोना से स्वस्थ भी हो रहे हैं। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 245 से 255 के बीच स्थिर बनी हुई है। लोग यही जागरुकता बनाए रखें तो जनपद शीघ्र ही कोरोना से मुक्त हो सकता है ।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मोहन झा ने बताया कि जनपद के लोगों की जागरुकता के चलते कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर हम नजर डालें तो पाते हैं कि जिले में जितने कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, तकरीबन उतने ही ठीक होकर अपने घरों को भी जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से कोरोना के केसों का आंकड़ा स्थिर है। साथ ही धीरे – धीरे नीचे भी जा रहा है। इसलिए जिले के लोगों से यह अपील है कि वह कोरोना से बचने के उपायों पर निरन्तर अमल करें ताकि जिले को कोरोना से मुक्त कराया जा सके।
*रोज हो रहे हैं जिले में 1000 टेस्ट*
जिले में वर्तमान में कोरोना के कुल 1000 सैम्पल प्रतिदिन लिए जा रहे हैं। सैम्पल पूरे जनपद के सभी 9 ब्लाक क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों से लिए जा रहे हैं। इस दौरान जो भी पाजिटिव आता है उसकी कांटैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है ताकि संक्रमण की स्थिति को रोका जा सके।
*इन नियमों को याद रखना है जरुरी*
कोरोना रैपिड रिस्पांस टीम के प्रभारी डॉ ए के सिन्हा का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए यह जरुरी है कि हम स्वच्छता के नियमों का पालन करें। अपने हाथों को नियमित अंतराल पर साबुन से धुलते रहें। एक दूसरे के बीच में दो गज की दूरी बनाएं रखें। बाहर निकलने पर मुंह और नाक को मास्क से ढककर रखें तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें