संघर्ष में दो भाई सहित तीन की हत्या
भूमि विवाद में हुई भीषण वारदात
जौनपुर
। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। घटना में एक पक्ष से दो सगे भाइयों की व दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इससे दोनों मृतक परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे गये और मुआयना किया। इधर जिला अस्पताल में घायल दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना में दर्जनों लोग घायल हुए हैं जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि उक्त गांव में दोनों पक्षों में काफी दिनों से भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा था लेकिन पुलिस की लापरवाही से रविवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर धारदार हथियार के साथ लाठी डंडे चलने लगे। खूनी संघर्ष में एक पक्ष से रामचंदर पासवान 50 वर्ष व उनके भाई बैजनाथ पासवान 45 वर्ष व दूसरे पक्ष से रामखेलावन 52 वर्ष व उनके भाई जियालाल 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर रामचंदर, बैजनाथ, रामखेलावन की मौत हो गयी जबकि जियालाल की हालत गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में पुलिस अधिकारी पहुंच गये और पूछ ताछ़ किया। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स डटी हुई है।मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है। ज्ञात हो कि भूमि विवाद के मामले में पुलिस का रवैया उचित नहीं होता और आरोप लगाया जाता है पुलिस एक पक्ष से ले देकर मामले का सुलह समझौता और उचित निस्तारण राजस्व विभाग के सहयोग से नहीं करती और मामला विस्फोटक होकर कई हत्यायें तक हो जाती है।