बस्ती 29 अगस्त 2020 सू०वि०
, कोविड-19 के कारण लाकडाउन की अवधि में आये 36572 प्रवासी कामगारों को मनरेगा के अन्तर्गत नियोजित करके रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया है कि जिले में इस दौरान लगभग 1.09 लाख प्रवासी कामगार आये। इनका स्किल एवं नानस्किल श्रेणी में विवरण तैयार किया गया है। इन्हें विभिन्न टेªड में प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है।
उन्होने बताया कि मनरेगा के तहत 26662 प्रवासी कामगारों का नया जाब कार्ड बनाया गया है। जिले में कुल 1235 ग्राम पंचायते है, जिसमें से तैयार डाटा के अनुसार 1204 ग्राम पंचायत में 51700 प्रवासी कामगार है। इसमें से 36572 कामगारों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
उन्होने बताया कि बहादुरपुर के 51 ग्राम पंचायतों में 4320, बनकटी के 92 ग्राम पंचातयों में 10930, बस्ती के 107 ग्राम पंचायतों में 5764, दुबौलिया के 63 ग्राम पंचायतों में 1343, गौर के 80 ग्राम पंचायतों में 1590, हर्रैया के 92 ग्राम पंचायतों में 3095, कप्तानगंज के 63 ग्राम पंचायतों में 2341, कुदरहाॅ के 78 ग्राम पंचायतों में 2690, परसरामपुर के 107 ग्राम पंचायतों में 2913, रामनगर के 91 ग्राम पंचायतों में 2408, रूधौली के 75 ग्राम पंचायतों में 2545, सल्टौआ के 99 ग्राम पंचायतों में 6510, साॅउघाट के 87 ग्राम पंचायतों में 2345 तथा विक्रमजोत के 79 ग्राम पंचायतों में 2906 प्रवासी कामगार है।