मिट्टी कलाकारों को निःशुल्क विद्दयुत चाक वितरित

गोरखपुर 26 अगस्त 20


 उ0प्र0 माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री धर्मवीर प्रजापति की उपस्थिति में मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र खजनी, गोरखपुर में आयोजित 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन तथा गोरखपुर जनपद के मिट्टी कला के कारीगरों केा निःशुल्क विद्युत चालित चाक वितरण का कार्यक्रम सम्पन हुआ। कार्यक्रम में जनपद महराजगंज के 29 तथा गोरखपुर के 23 कुल 52 लाभार्थियों केा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण तथा जनपद गोरखपुर के कुल 84 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी, खजनी सुरेश राय, नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर मण्डल एन0पी0 मौर्य, प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य अनिल रामेन्द्र मिश्रा, ग्राम प्रधान खजनी के प्रतिनिधि राम कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहें।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मवीर प्रजापति ने चाक पाने वाले लाभार्थियों से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिल्पकारों की कार्य क्षमता को बढ़ाने तथा अच्छे सामान के उत्पादन करने हेतु निःशुल्क चाक उपलब्ध करा रही है, साथ ही अन्य स्वरोजगार करने के लिये भी शासन द्वारा विभाग के माध्यम से स्वरोजगार की योजनायें संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिये आप सभी को विभागों से सम्पर्क करना चाहिए। पर्यावरण की दृष्टि से प्लास्टिक उत्पादों पर रोक लगनें के बाद माटी कला के उत्पाद के प्रति आम जनता में आकर्षण बढ़ा है। माटी कला से जुड़े कारीगरों को मिट्टी की समस्या की जानकारी शासन को है, जिसे दूर करने के लिये जनपद एवं तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश जारी कर दिया गया है। जिन लाभार्थियों को चाक वितरण किया गया है सभी अपना कार्य अच्छी प्रकार करते हुए अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगंे।


 उप जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में शिल्पकारों की समस्याओं के शीध्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी ने विभाग की रोजगार योजनाओं से जुड़कर बड़े पैमाने पर कार्य करने का आवाहन किया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षार्थियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form