मण्डलायुक्त गोरखपुर जयंत नर्लीकर ने महराजगंज जनपद की कोविड समीक्षा के साथ सबको दोगज दूरी का आग्रह किया!

गोरखपुर 31 अगस्त 20


। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने महराजगंज कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी डा0उज्जवल कुमार, अपर निदेषक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्साधिकारियो तथा अन्य अधिकारियों के साथ जनपद में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए  हम सभी को और अधिक मेहनत करनी होगी।  उन्होने कहा कि जांच की संख्या को और बढ़ाते हुए प्रतिदिन 3000 जंाच किया जाये। उन्होंने सी.एच.सी./पीएच.सी. के लैब टेक्नीषियन के द्वारा किये जा रहे जांच की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एम.वाई.सी. अपने अपने पी.एच.सी./सी.एच.सी. पर तैनात लैब टेक्नीषियन के द्वारा प्रतिदिन कोरोना के जांच के कार्यों की निगरानी करते हुए अधिक से अधिक जांच सुनिष्चित किया जाये। 


 


मण्डलायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेषन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए रैपिड रिस्पान्स टीम अनिवार्य रूप से उनके घरों को जाये तथा संक्रमित मरीजों के कान्टेक्ट टेªसिंग को और बेहतर किया जाये।उन्होने कहा कि  कोरोना की जांच कीे प्रतिदिन समीक्षा किया जाये और जांच के कार्यो की निगरानी मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारियो को जिम्मेदारी दी जाये। उन्होंने जेई/एसईएस की समीक्षा के दौरान निर्देष दिया कि मरीज का इलाज ई0टी0सी0/सीएचसी/पीएचसी/जिला अस्पताल में किया जाये ,गम्भीर मरीेजो की ही बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा जाये।।


 


इसके उन्होने जिलाधिकारी  के साथ  इन्टीगेटेड कोविड कन्ट्रोल रूम सेन्टर का निरीक्षण कर वहा के कार्यो के बारे मे जानकारी देते हुये आवष्यक निर्देष दिये। इसके उपरान्त उन्होने परतावल सीएचसी का निरीक्षण कर ईटीसी मे बुखार स ेअब तक भर्ती हुये मरीजो के बारे मे जानकारी ली


 


बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डब्लू.एच.ओ. के प्रतिनिधियों द्वारा अभी तक के कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे। 


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form