किशोर बसूई नदी मे डूबा

 जौनपुर


 जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा बशीरपुर निवासी गोपालापुर पथरवां घाट बसुई नदी पर मछली मारने गए तीन किशोर नदी में डूब गये।  अभी तक युवको का शव नहीं मिलने से परिजनों में मायूसी छाई हुई है। क्षेत्र के ग्रामीण शव को नदी में तलाश करते हुए हैदरगंज तक आए लेकिन शव नहीं मिला। सूचना पुलिस को दिया गया है पहुंची पुलिस ने स्थिति को समझते हुए गोताखोरों को बुलाया है। बताते  है कि 16 वर्षीय सूर्य प्रकाश पुत्र रमाशंकर ,15 वर्षीय विशाल पुत्र रमाशंकर तथा 17 वर्षीय निलेश पुत्र दयाशंकर  निवासी गढ़वा बशीरपुर अपने साथियों के साथ गोपालापुर स्थित पथरवां घाट पर मछली मारने के लिए रविवार को सुबह गए थे।


दोपहर तक घर लौटने के समय वह नदी में नहाने लगे जिससे गहरे पानी में तीनों युवक चले गए और तीनों डूब गए। साथी युवक चिल्लाते हुए घर की तरफ भागे और परिजनों को सूचित किया जब तक परिजन घाट पर पहुंचे।  तीनों युवक नदी में पूरी तरह डूब कर गायब हो चुके थे। चार  घंटे तक लगातार तीनों युवकों की तलाश किया गया लेकिन शाम तक शव को नदी से नहीं निकाला जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को देखते हुए गोताखोरों को बुलाया है लेकिन मौके पर गोताखोर  नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form