कानपुर के डी यम ब्रह्मदेवराम तिवारी वापस,आलोक कुमार तिवारी नए डी यम अनेक प्रशिक्षु आई पी एस ही नियुक्ति पाए

लखनऊ.


प्रशिक्षु आईपीएस हैदराबाद पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जिलों में तैनात किए गए हैं। इसमें मुख्य रूप से निखिल पाठक को कानपुर नगर, आरती सिंह को मथुरा, प्राची सिंह को लखनऊ, अभिषेक कुमार अग्रवाल को आगरा, विकास कुमार को अलीगढ़, सोमेंद्र मीना को प्रयागराज और साद मिया खां को बरेली में तैनाती दी गई है। ये सभी आईपीएस 29 अगस्त को ज्वाइनिंग लीव पूरी करने के बाद वापस आएंगे। तभी से उन्हें तैनाती दी जाएगी। इस संबंध में एडीजी कार्मिक दीपेश जुनेजा ने आदेश जारी कर दिए हैं।


 


 


आपको बता दें कि एक दिन पहले प्रदेश सरकार ने देर रात में कानपुर डीएम का तबादला कर दिया था। इसके साथ चार पीसीएस अफसरों को भी अलग-अगल जिलों में भेजा गया था। कानपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की विफल रहने पर डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी को हटा दिया गया था। उनके स्थान पर कानपुर का नया जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी को बनाया गया है। साथ ही चार पीसीसी अफसरों के तबादले भी प्रदेश सरकार ने किए थे। इनमें सुनील शुक्ल एसडीएम जालौन से सिटी मजिस्ट्रेट जालौन, हरिशंकर शुक्ल सिटी मजिस्ट्रेट जलौन से एडीएम न्यायिक सीतापुर, विनीता सिंह सिटी मजिस्ट्रेट शाजहांपुर से एडीएम न्यायिक फतेहपुर और त्रिभूवन कुमार एसडीएम सिद्धार्थनगर को सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर भेजा गया था।


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form