जे ई ,नीट परीक्षा रद्द करने की मांग

बस्ती


। पूर्व छात्रसंघ महामंत्री व सपा नेता रहमान सिद्दीकी शानू ने सरकार द्वारा जेईई निट परीक्षा रद्द किये जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को पत्र भेजकर विरोध जताया है। पत्र में  कहा की सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद बेपरवाह नजर आ रही है।


         सपा नेता रहमान सिद्दीकी शानू ने  सरकार पर जिद करके राजनीति के तहत परीक्षा कराये जाने को लेकर आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द किये जाने की मांग की। राज्यपाल को भेजे पत्र में कहा की सरकार ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ में परीक्षा के विरोध में किये जा रहे शांतिपूर्ण आन्दोलन को कुचलने के लिए जिस तरह से पुलिस बल को बेजा इस्तेमाल किया है वो सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाती है।  पत्र में  कानून व्यवस्था  फेल होने का आरोप लगाते हुए सरकार को तत्काल बर्खास्त किये जाने की मांग की। इस दौरान उनके साथ शिव कुमार चौधरी, गोपाल शर्मा, आशीष गुप्ता, मोहम्मद आजाद के साथ अन्य छात्रनेता मौजूद रहे। 


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form