हजारों की सब्जी दुकान से चोरों ने उड़ाया
जौनपुर खुटहन बाजार की सब्जी मंडी से चोरों ने फुटकर विक्रेता राम किसुन यादव की दुकान से हजारों रुपए का सब्जी पार कर दिया। लहसुन,प्याज,नीबू,अदरक, आदि सब्जी उठा ले गये। रविवार को सुबह लगभग चार बजे चोर पिकअप पर सावार होकर मंडी पहुंचकर चोरी कर रहें थे। तभी मण्डी के दुकानदार संतोष व दीनानाथ मौके पर पहंुचे तो चोर उन्हे देखकर सकपका गये । अज्ञात चोर पिकअप को सब्जीमंडी से लेकर भागने लगे। दूकानदार ने विरोध किया तो चोर मार-पीट करने पर उतारू हो आये। जब मंडी में शोरगुल हुआ तो चोर पिकअप लेकर भाग निकले। चोरी कर भाग रहें एक चोर की मोबाइल गिर गयी है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे ले लिया है। मंडी में चोरी का सिलसिला नहीं रुक रहा है। इसमें पुलिस नाकाम दिख रही है। मंडी में चोरी आए दिन होती रहती है। चोर अपने मंसूबे में कामयाब रहते हैं। पीड़ित ने लिखित सूचना थाने में दे दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।