अजगर देख किसानों मंे मची भगदड़
नहीं पहुंचे वन विभाग के कर्मी
जौनपुर। सुईथाकला क्षेत्र के सरायमोहिऊद्दीनपुर गांव में बुधवार सुबह अचानक खेत में अजगर देखकर खेत में काम कर रहे कामगारों के बीच भगदड़ मच गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन सूचना के वावजूद वन विभाग हिला तक नहीं। ज्ञात हो कि सरायमोहिऊद्दीनपुर गांव निवासी दिलीप मौर्य के खेत में अचानक एक 12 फीट का अजगर घूमते हुए आ गया जिसे देखकर खेत में काम कर रहे कामगारों के बीच भगदड़ मच गई। सूचना लोगों के द्वारा कुछ ही दूरी पर स्थित वन विभाग के क्षेत्राधिकारी कार्यालय को दी गई, लेकिन सूचना के वावजूद भी अपने दायित्वों को नजरंदाज करते हुए विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। अन्ततः मौजूद ग्रामीणों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर किसी तरह उसे बोरे डालकर दूर जंगल में लेकर उसे छोड़ा। वन विभाग द्वारा अपनाई गई इस प्रकार की निष्क्रियता से ग्रामीणों मे रोष देखा जा रहा.