जनपद में खेलो के प्रोत्साहन हेतु योजनाएं तैयार हो! डी एम बस्ती

बस्ती 29 अगस्त 


, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उ0प्र0 खेल विकास एवं प्रोत्साहन नियमावली 2020 को जिले में लागू करने की अनुमति प्रदान किया है। जिला खेल-कूद एंव प्रोत्साहन समिति की कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न बैठक में उन्होने कहा कि इस नियमावली के अनुसार मण्डल स्तर पर क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी तथा तहसील स्तर पर युवा कल्याण विभाग के अधिकारी इसका संचालन करेंगे। जिला स्तर पर क्रीडा अधिकारी की देख-रेख में समिति कार्य करेंगी। जिलाधिकारी ने खेल कार्यालय में लेखा का आडिट न कराये जाने पर असंतोष व्यक्त किया तथा संबंधित कार्य को देख रहें लेखालिपिक श्रीप्रकाश का अग्रिम आदेश तक वेतनवाधित करने का निर्देश दिया।  


बैठक में उन्होने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में मनरेगा से दो-दो खेल मैदान तैयार किए जा रहे है। यहाॅ कुश्ती, कबड्डी, बालीबाल, फुटबाल, बैडमिन्टन, क्रिकेट एवं अन्य खेलों का अभ्यास एवं प्रतियोगिता का आयोजन होगा। तहसील स्तरीय खेल प्रोत्साहन समिति प्रत्येक माह की कार्ययोजना तैयार करके खेलों का आयोजन करें।


उन्होने खेल प्रतियोगिताओं में महिलाओं एवं दिव्यांगजन को भी शामिल करने का निर्देश दिया है। उन्होने जिला स्टेडियम में निर्मित बैडमिन्टन हाल को वातानुकूलित बनाने, सीसी टीवी कैमरा लगाने, आधुनिक सेन्थेटिक मैट बिछवाने, हाईमास्ट लाईट लगवाने अधिकारियों को निर्देश दिया है।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिले में खेल संघ के गठन हेतु प्रदेश स्तरीय संगठनों से पत्राचार करें। उन्होने लाकडाउन की अवधि में मानदेय पर कार्य कर रहे प्रशिक्षको को 15 हजार रूपये प्रदान किए जाने की सहमति प्रदान किया। समिति ने स्टेडियम के भीतर प्रचार-प्रसार हेतु स्थानीय प्रतिष्ठानों से निर्धारित धनराशि लेकर स्थान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।  


उन्होने यह भी निर्देश दिया कि टाउनहाल बस्ती में खेल संबंधी अवस्थापना जैसे स्वीमिंगपूल, टेबिलटेनिस, खेल पुस्तकालय के निर्माण के संबंध में सम्भावना पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। खेल प्रोत्साहन समिति के कोष में धन जमा करने हेतु अब असलहा और आबकारी का लाइसेंस लेने वालों से 05 हजार रूपये, खेल मैदान तथा बैडमिन्टन हाल, बुक कराने पर  प्रतिव्यक्ति 01 हजार रूपये का अंशदान लिया जायेंगा। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति खेल के प्रति अपना योगदान प्रदान करना चाहते है, वे खेल कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।


बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, डीआईओएस बृज भूषण मौर्य, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, बीएसए अरूण कुमार, जिला वन अधिकारी एके पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता बालकिरण चैहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी इन्द्रजीत मौर्य, अध्यक्ष हैण्डबाल संघ राना दिनेश प्रताप सिंह तथा हैण्डबाल राष्ट्रीय खिलाडी हिना खातून, रणजी खिलाडी, मंजीत चैधरी आदि उपस्थित रहें। बैठक का संचालन क्रीडा अधिकारी संजय शर्मा ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form