गोरखपुर के मण्डलायुक्त जयंत नर्लीकर ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोट का किया निरीक्षण

गोरखपुर 26 अगस्त 20


?मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने जनपद कुशीनगर में निर्माणाधीन अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण तथा कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण बोर्ड एवं पर्यटकांे की सुविधा के लिए विश्व बैंक के सहयोग से पर्यटन विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्यों की बैठकों में कहा कि कुशीनगर मे इन्फ्रास्टक्चर के विकास कार्य समयबद्ध तथा गुणवत्तायुक्त पूर्ण किया जाये जिससे यह पर्यटन के बृहद केन्द्र के रूप में विकसित हो सके।


मण्डलायुक्त ने सर्व प्रथम अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी कसया को निर्देश दिया कि सड़क चैड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण कार्यवाही 15 दिनों के अन्दर पूर्ण की जाये तथा लोक निर्माण विभाग 15 सितम्बर से सड़क निर्माण के कार्यों को प्रारम्भ करें। उन्होंने वहां उपस्थित एयरपोर्ट के निदेशक से उड़ानों के संचालन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन्होंने राइटस के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि 30 सितम्बर 2020 तक सभी कार्य पूर्ण करें। मण्डलायुक्त ने मुख्य अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि समस्त वाह्य विद्युत संयोजन को 30 सितम्बर 2020 तक पूर्ण कर लिया जाये। वहां उपस्थित पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट के आस पास सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार निगरानी की जाये तथा एयरपोर्ट पर पुलिस चैकी भी स्थापित किया जाये।


इसके उपरान्त मण्डलायुक्त ने मा0 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधिकारी कुशीनगर, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (कसाडा) की 15वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कसाडा को कुशीनगर की जनता की उम्मीदों को पूरा करना है और क्षेत्र का विकास करना है। इसके साथ ही कसाडा के आय के श्रोतो वृद्धि, लैण्ड बैंको को विकसित करने एवं उसके व्यवसायिक रूप से विकास करने को कहा। बैठक में उप जिलाधिकारी कसया ने बिन्दुवार कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास के प्रस्तावों को रखा, मण्डलायुक्त ने कहा कि नगर पंचायत कुशीनगर द्वारा हाउस एवं वाटर टैक्स की नियमित वसूली करते हुए अपने संसाधनों को विकसित करें। उन्होंने कुशीनगर में निर्मित माडर्न शौचालय तत्काल हैण्डओवर लेने का निर्देश नगर पंचायत कुशीनगर को दिया। उन्होंने जनपद देवरिया में कसाडा की सीमा क्षेत्र पर स्वागत गेट बनाने का भी निर्देश दिया।


मण्डलायुक्त पथिक निवास में निर्माण कार्य, कुशीनगर मे विपत्सना केन्द्र, बौद्ध संग्रहालय का निर्माण सहित 35 करोड़ की लागत से 6 विभिन्न परियोजनाओं के डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश पर्यटन विभाग एवं लखनऊ से आये विश्व बैंक परियोजना के अधिकारियों को दिया। बैठक में संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form