दिशा की बैठक, कैसे बने बात? जिलापंचायत की जांच पर एम पी ने दिया जोर

सुन्दर, स्वच्छ और विकसित बस्ती बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी का इसमें सहयोग अपेक्षित है। उक्त विचार सांसद हरीश द्विवेदी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होने कहा कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गौरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय एवं वाचनालय का निर्माण पूरा हो गया है। इसके अलावा इन्डोर स्टेडियम तथा रेलवे स्टेशन पर सर्किट हाउस निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है।


उन्होने कहा कि बस्ती शहर के लिए सीवर प्लांट का सर्वे पूरा हो गया है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल के मैदान, ओपेन जिम, आरो प्लाण्ट बनवाये जा रहे है। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जायेंगा। गाॅव में बन रहे पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता पर डीपीआरओ तथा संबंधित बीडीओ विशेष ध्यान दें। कमी पाये जाने पर दोषी अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।


उन्होने पीडब्लूडी तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मंे निर्मित पिछले तीन वर्षो की सड़को का विवरण तलब किया है। उन्होने कहा कि अगले दो महीनों में वरसात के कारण सड़को पर बने गढढों को भरने का काम पूरा कर लें। उन्होने कहा कि मनरेगा में अभी भी मिट्टी का कार्य कराकर करोड़ों का भुगतान किया जा रहा है। बीडीओ भविष्य में इसका आकलन करके कार्य योजना तैयार करेंगे।


उन्होने कहा कि विकास कार्यो के संचालन में जनप्रतिनिधि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी अधिकारी फील्ड में हो रहे कार्यो की जानकारी जनप्रतिनिधि को अवश्य उपलब्ध कराये। उन्होने निर्देश दिया है कि हर्रैया नगर पंचायत में आसरा आवास योजना में 28 अपात्र का चयन करने के दोषी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। उन्होने बस्ती में सीवर सिस्टम तैयार होने में विलम्ब के लिए असंतोष व्यक्त किया तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि 15 अक्टॅबर तक इसका डिजाईन प्रस्तुत करें।


उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को फसल का क्षतिपूर्ति दिलाने का कृषि विभाग को निर्देश दिया। उन्होने भारतीय संचार निगम को निर्देश दिया कि फाईवर आप्टिकल तार बिछाने, वाईफाई देने तथा जिला मुख्यालय पर इन्टरनेट की बढ़िया सुविधा बहाल करें।  


विधायक हर्रैया अजय सिंह ने श्रम विभाग में संचालित योजनाओं का मजदूरों को लाभ दिलाने के लिए उनका अधिक से अधिक रजिस्टेªशन कराने को कहा। उन्होने कहा कि नारायणपुर में पशु अस्पलात तथा हर्रैया में 100 बेड का महिला चिकित्सालय पूर्ण हो गया है। इसको शीघ्र संचालित किया जाय। उन्होने जिला पंचायत के कार्यो की जाॅच कराने का भी अनुरोध किया। विधायक रवी सोनकर ने अवैध खनन के कारण मैरूण्ड हुए गाॅव का प्रकरण उठाया तथा कार्यवाही कराने का सुझाव दिया। विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने रूधौली में तहसील का आवासीय तथा थाना भवन निर्माण पूरा कराने का अपेक्षा किया।


बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि रमनातौफीर में वर्तमान में 270 गोवंशीय पशु है। इनको जल भराव से बचाने के लिए सुरक्षित गोशालाओं में भेजा जायेंगा। परिसर में मिट्टी और बालू भरवाया जायेंगा। 100 गायों के रहने के लिए अलग शेड बनवाया जायेंगा। यहाॅ की व्यवस्थाओं के बारे में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।


बैठक का संचालन पीडी डीआरडीए आरपी सिंह ने किया। इसमें जनप्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, विमल पाण्डेय, हरीश सिंह, जगदीश शुक्ला, सईद खाॅ, धीरसेन, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 संजय त्रिपाठी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form