भ्र्ष्टाचार में अधिकारियों की संलिप्तता का आरोप,उच्चाधिकारी भी नही सुन रहे!

बस्तीः


बनकटी विकास खण्ड के बेहिल गांव में व्याप्त तमाम भ्रष्टाचार के मामले में आरोप सिद्ध होने के बावजूद जिले स्तर के अधिकारियों का रवैया लचर है। शिकायतकर्ता गंगाराम यादव ने प्रधान द्वारा किये गये भ्रष्टाचार मामलों में उच्चाधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। गंगाराम यादव की शिकायत पर गाव में प्रमुख सचिव रेणुका कुमार भी डेरा डाल चुकी हैं लेकिन प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई।


 


वर्तमान जिलाधिकारी को भी कई बार पत्र लिखकर प्रधान के खिलाफ पुष्ट हो चुके आरोपों के मामले में कार्यवाही की मांग किया। लेकिन कार्यवाही सिफर है। पूर्व के सीडीओ पर भी प्रधान को संरक्षण देने का आरोप लगा था। इसी विकास खण्ड के खैराटी गांव में प्रधान पर लगे आरोपों पर कार्यवाही करते हुये प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रधान का खाता सीज करते हुये उसे पद से हटा दिया, सेक्रेटरी को निलंबित कर दिया और रोजगार सेवक की नौकरी चली गयी।


 


लेकिन बेहिल गांव के मामले में लीपापोती हैरान करने वाली है। गंगाराम यादव का कहना है सोल लाइट, खड़न्जा, शौचालय, राशन वितरण और पीएम आवासों के मामले भारी भ्रष्टाचार किया गया है। अब संपूर्ण मामलों में शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को कोर्ट में पक्षकार बनाने के लिये नोटिस दिया है। गंगाराम का मानना है कि अफसरों के लचर रवैये के कारण गांव में भ्रष्टाचार बदस्तूर कायम है, गांव की जनता का सरकार और तंत्र से भरोसा उठ रहा है।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form