सीएमओ कार्यालय के कर्मचारियों की हुई कोविड जाँच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव
- एसीएमओ की रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन हुई जांच
- कोरोना से बचाव के लिए स्टॉफ बरत रहा पूरा एहतियात
बस्तीः कोविड-19 की जांच में सीएमओ कार्यालय का सभी स्टॉफ निगेटिव मिला है। एसीएमओ, आईडीएसपी के नोडल आफिसर की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद एहतियातन सीएमओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों की जांच कराई गयी, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है द्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कार्यालय में हड़कंप की स्थिति मच गई थी।
कार्यालय के आला अधिकारी के पॉजिटिव पाए जाने की खबर के बाद वहां का सामान्य काम-काज प्रभावित होने लगा था। कार्यालय स्टॉफ के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों ने सभी की जांच कराने का फैसला लिया। देर रात तक स्वास्थ्य कर्मियों की ने जांच का काम पूरा किया गया। 20 चिकित्सक व स्टॉफ की जांच की गई। शनिवार को कार्यालय का कामकाज पूरी तरह सामान्य रहा दिखा। कोविड- 19 के कुछ लक्षण नजर आने होने पर एसीएमओ ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में अपनी एंटीजन जांच कराई थी। जांच में वह पॉजिटिव मिले।
उनके पॉजिटिव पाए जाने की खबर के बाद कार्यालय में इस बात को लेकर इससे आशंका बढ़ गई थी कि उनके संपर्क में आए अन्य लोग भी चपेट में आ संक्रमित हो सकते हैं। एसीएमओ का नियमित रूप से सीएमओ कार्यालय में आना-जाना लगा हुआ था। स्टॉफ को जहां खुद को लेकर चिंता थी वहीं कुछ लोग परिवार की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क चिंतित नजर आ रहे थे। आम लोगों में इस बात की चर्चा थी कि अब तो स्वास्थ्य विभाग के ही लोग सुरक्षित नहीं हैं। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि एहतियातन एसीएमओ संक्रमित पाए गए अधिकारी के संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच कराए जाने का निर्णय लिया गया। सभी की एंटीजन जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच के बाद कार्यालय का कामकाज सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।
मॉस्क व दो गज की दूरी बन रही मददगार
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए मॉस्क व दो गज की दूरी मददगार बन रही है। सीएमओ कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में इसका पालन कराने की सख्त हिदायत है। एहतियात के तौर पर बहुत से अधिकारी व कर्मचारी अपनी टेबल पर सैनेटाइजर की शीशी रख रहे हैं। हर आने वाले के हाथों को सैनेटाइज कराया जा रहा है। एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन का कहना है कि मॉस्क व शारीरिक दूरी अपनाकर कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सकता है।