अवसाद ग्रस्त नाबालिग शूटर ने माँ और भाई को अति विशिष्ट इलाके में गोली मार कर की हत्या!

अवसादग्रस्त  नाबालिग शूटर ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा!


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास के निकट हाईप्रोफाइल परिवार की नाबालिग शूटर ने मां और भाई की हत्या करके राजधानी में सनसनी फैला दी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पॉडे ने 4 घण्टे में इस डबल मर्डर का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) राजीव दत्त बाजपेयी दिल्ली में तैनात हैं। लखनऊ में गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के रेलवे बंग्ले में उनका परिवार रहता था। शनिवार को उनकी बेटी जो कि नाबालिग है और राष्ट्रीय शूटर भी है ने पौने चार बजे के आस-पास सोते हुए 17 वर्षीय भाई सर्वदत्त बाजपेयी और मां मालती बाजपेयी की हत्या कर परिवार तबाह कर दिया। राजीवदत्त बाजपेयी बाहर थे वह लखनऊ आ रहे हैं, रास्ते में है। उनकी नाबालिक बेटी ने अपने नाना के परिवार के सामने पुलिसिया पूछ ताछ में स्वीकार कर लिया। पुलिस कमिश्नर सुजीत ने बताया कि पूरी घटना क्रम मे तीन गोली चलायी गयी है।वह पहली गोली शीशे पर मारी, दूसरी और तीसरी गोली मां और भाई को मार कर रेजर से हाथ काट लिया। लड़की की मनोदशा ठीक नही दिख रही है। गोली चलाने के पहले लड़की ने वॉशरूम के शीशे पर लिखा "dis qualifide human" उस पर पहली गोली मारी।लड़की के दोनों हाथों में कटने के थे बहुत सारे निशान हैं। मौके से पुलिस ने वह रेजर भी बरामद किया जिससे लड़की ने अपने हाँथ काटकर घाव किए थे।



रेलवे अधिकारी आर डी वाजपेई की बेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे बाल संरक्षण गृह भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि लड़की डिप्रेशन का शिकार बताई जा रहज थी। इससे पहले अतिविशिष्ट क्षेत्र में दिन दहाड़े घर के अंदर हुये डबल मर्डर से पुलिस और प्रशासन के होश उड़ गये थे। दोनों के शव सरकारी बंगले के पिछले कमरे में बेड पर पड़े मिले। आनन-फानन में पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। हत्या की सूचना पाकर डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी भी घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। शुरुआती पड़ताल में पुलिस ने लूटपाट की बात से इनकार किया है। नौकरों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस खोजी कुत्तों को लेकर सुराग लगाने का प्रयास किया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form