आपात कालीन प्लान के तहत जनपद में शतप्रतिशत ऋण वितरित

बस्ती 30 अगस्त 


 


 


 


 


, गारंटीकृत आपातकालीन क्रेडिट प्लान (जी.आई.सी.पी.) के अन्तर्गत बैंक द्वारा 5351 के लक्ष्य के सापेक्ष 2385 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किए गये तथा 2264 को ऋण वितरित किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट की स्थिति इस ऋण द्वारा लोगों को रोजगार करने की वित्तीय सुविधा दी गयी है।


उन्होने बताया कि लक्ष्य के अनुसार एस.बी.आई. ने 364, बैंक आफ इण्डिया ने 98, सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया में 207, पंजाब नेशनल बैंक ने 817, यूनियन बैंक आफ इण्डिया ने 370, केनरा बैंक ने 67, बैंक आफ महाराष्ट्रा ने 47, इण्डियन ओवर सीज बैंक ने 26, यूको बैंक ने 46, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक ने 33, एचडीएफसी बैंक ने 15, इण्डियन बैंक ने 73 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत करते हुए शत-प्रतिशत ऋण वितरण किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form