26 को रक्तदान शिविर का आयोजन,गोटवा में

 


 


बस्तीः इंडियन रेडक्रास सोसायटी की ओर से गोटवा स्थित पटेल एसएमएच हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज कैम्पस में 26 अगस्त को दिन में 11.00 बजे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन करेंगे, साथ ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डा. सीके वर्मा, और समाजसेवी कुलवेन्द्र सिंह मजहबी मौजूद रहेंगे।


 


यह जानकारी देते हुये पटेल एसएमएच हॉस्पिटल के संस्थापक एवं आयुष चिकित्साधिकारी डा. वीके वर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, यह स्वयं स्वास्थ्य सम्बन्धी कई समस्याओं का समाधान है। रक्तदान करने वाले के स्वास्थ्य की सामान्य जांच हो जाती है जिससे उसे अपने बारे में जानकारी मिल जाती है और सेहत को लेकर वह सावधान हो जाता है।


 


डा. वर्मा ने कहा रक्तदान से कमजोरी आती है या कोविड-19 काल में रक्तदान जोखिमपूर्ण है भ्रम मात्र है। स्वास्थ्य महकमे की टीम इस दौरान पूरी सावधानी बरतती है। डा. वर्मा ने बताया रक्तदान करने वालों का दिल सेहतमंद रहता है, उसे मोटापा नही होता, शरीर में पर्याप्त मात्रा में लाल रक्त कोशिकायें बनती हैं, वजन कम होता है और कैंसर का खतरा बिलकुल नही रहता। डा. वर्मा ने समाजसेवियों व क्षेत्रीय जनमानस से शिविर में पुहंचकर स्वैच्छिक रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाने की अपील किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form