यल 2 अस्पताल के लिए आयुक्त ने केली अधीक्षक को दिए निर्देश

बस्ती 25 अगस्त 


मण्डलायुक्त अनिल कुूमार सागर ने ओपेक कैली अस्पताल में कोविड-19 का 50 बेड का एल-2 हास्पिटल बनाने की स्वीकृति प्रदान किया है। उन्होंने सीएमएस डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव को निर्देश दिया है कि इसमें सभी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि धन की आवश्यकता होने पर शासन को समय से डिमांड उपलब्ध करा दें।


    शासन के निर्देश पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी, सीडीओ तथा सीएसओ एवं अन्य अधिकारियों के साथ ओपेक कैली अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग का निरीक्षण किया। यहाॅ पर 40 बेड की सुविधा उपलब्ध है । सभी बेड पर आॅक्सीजन की उपलब्धता के लिए पाइपलाइन बिछी हुई है और बेड तैयार हैं। यहाॅ पर पहले से ही कोविड-19 मरीज के इलाज की सुविधा वाला अस्पताल संचालित है और यहाॅ पर 90 संक्रिमत व्यक्ति अपना इलाज करा रहे हैं। सीएमएस ने बताया कि यहाॅ पर कुल 200 बेड कोविड आइसोलेशन वार्ड के रूप में चिन्हित हैै। जिसमें 40 बेड आईसीयू है। 10 बेड पर वेन्टीलेटर है।


      मण्डलायुक्त ने अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल स्थित सोल्जर वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 ए0 के0 गुप्ता, सीएसएस डाॅ0 रोचस्पति पाण्डेय, डाॅ0 जी0 एम0 शुक्ल, डाॅ0 फकरेयार हुसैन, डाॅ0 सी0 के0 वर्मा उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form