गोरखपुर 31 अगस्त 20 । प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील सदर परिसर थाना कैन्ट में कोरोना का पाजीटिव व्यक्ति पाये गये है जिसके फलस्वरूप कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तहसील सदर परिसर को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए उक्त तहसील सदर को सेनेटाइज कराने हेतु 1 एवं 2 सितम्बर 2020 के लिए पूरी तरह से सील किया जाता है। इस अवधि में तहसील परिसर में आम जन मानस आवागमन पूरी तरी प्रतिबंधित रहेगा। उक्त कन्टेनमेन्ट जोन क्षेत्र के लिए बृजेश सागर लेखपाल को इन्सीडेन्ट आफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ने दी है।