ट्रॉली ट्रक्टर में टक्कर युवक की मौत हो गई । बताते है कि इसी थाना क्षेत्र के 20 वर्षीय दीपेन्द्र निवासी गुनगुन अपने साथी 18 वर्षीय कमलेश कुमार के साथ खेतासराय से अपने घर जा रहा था ट्रैक्टर की ट्राली और बाइक में भिड़ंत हो गई जिसमें दीपेन्द्र की मौके पर मौत हो गई दूसरे घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां बेहतर उपचार के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है । पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने पूछताछ किया।