युवक पर प्राण घातक हमला

बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला


जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बेसहूपर घायल युवक द्वारा तहरीर दिया गया है लेकिन अभी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। बेसहूंपुर गांव निवासी सचिन तिवारी पुत्र डा0 दिनेश चन्द तिवारी ने थाने पर दिये गये तहरीर में बताया कि मेरे पड़ोसी श्री कान्त तिवारी, सभाशंकर तिवारी पुत्रगण स्व0 रामनयन तिवारी तथा विकास तिवारी पुत्र सभा शंकर तिवारी अपराधी व दबंग किस्म के व्यक्ति है। मेरे कब्जे में आबादी की जमीन पर गोबर फेकने लगे जब मैने मना किया तो मेरे ऊपर प्राण घातक हमला कर दिये और लाठी डण्डे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर जब मेरे घर वाले तो कट्टा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। गांव में दबंग व अपराधी पड़ोसी द्वारा जमीन कब्जा करने लिए युवक पर जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और असलहां निकालकर जान से मारने की कोशिश दिया। इस बारे में थाने में


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form