युवक की पीट कर हत्या

 


 युवक की पीटकर हत्या, लगाया जाम


 जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के लखनेपुर मोड़ के पास शुक्रवार की रात शराब पीने के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। रात भर शव घटनास्थल पर ही पड़ा। सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण उग्र हो गए। ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर बदलापुर-खुटहन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। बताते है कि बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी 40 वर्शीय राजेश उर्फ नाटे तिवारी शराब का आदी है। दिन भर वह नशे में धुत रहता था। शुक्रवार की रात भी वह लखनेपुर मोड़ के पास स्थित शराब की दुकान पर कुछ लोगों के साथ उसका शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद से उसका पता नहीं था। शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग मोड़ की तरफ गए तो वहां लकड़ी के ढेर के पास एक युवक का शव पड़ मिला। उसके सिर पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान राजेश उर्फ नाटे के रूप में हुई। घटना से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसओ विजय कुमार चैरसिया ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form