भारतीय मनीषा के विश्व की सबसे बड़ी देन है उस में सहयोग है योगा कर्मसु कौशलम यह बात तुम्हारे वेदों ने कहा है आज योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारे विश्व में स्वीकार्यता दिला कर अभिनव प्रयोग विश्व गुरु बनने की ओर कर दिया है गांव से लेकर के महानगरों तक आयुक्त कौन है सर्वत्र व्यक्तिगत रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राजा रंक अमीर गरीब विद्यार्थी और अध्यापक शब्द योग का अभ्यास आज अपने अपने घरों में अपने-अपने स्थानों पर कर रहे हैं
है भावना घर में हर व्यक्ति के लिए रामबाण की तरह हैइसीलिए मनीषियों ने कहा है करे रोग रहे निरोग।