अवैध शराब फैक्ट्री प्रकरण में दौ और गिरफ्तार
जौनपुर। बरसठी थाने की पुलिस ने राजापुर गांव में अवैध शराब फैक्ट्री चलाने के मामले में दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस व आबकारी विभाग ने गत 31 मार्च को राजापुर गांव में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान तलाशी में करीब 70 लाख रुपये की अवैध शराब व बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियां बरामद की थीं। मौके से दो आरोपित गिरफ्तार किए गए थे। बाद में छानबीन में रैकेट से संबंध रखने के आरोप में पीआरवी का सिपाही शिव सागर सिंह भी जेल में निरूद्ध है। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष निरीक्षक मुन्ना राम धुसिया व उनके हमराहियों ने सवेरे रसुलहा राजापुर मोड़ के पास से वांछित आरोपितों महेश यादव व रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य आरोपित कुश तिवारी, भोनू यादव व अंकित तिवारी अभी गिरफ्त से दूर हैं