व्यवसाय मे ग्राहक का सर्वोच्च स्थान

जौनपुर। व्यक्तित्व विकास के कार्यो में शहर की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने इंडिया के तीन दिवसीय व्यापारिक कार्यशाला ष् ; ष्मैक्स बिज द्ध कार्यक्रम के अंतर्गत दुसरे दिन  संस्था सचिव ए सी ए सुजित अग्रहरि के द्वारा  ग्राहकों से कैसे जुड़े  विषय पर एक शानदार ऑनलाइन कार्यशाला का  आयोजन किया ।इस कार्यशाला में सी ए सुजित अग्रहरि ने उपस्थित सदस्यों को ग्राहकों से कैसे समन्वय और सम्बंध  बनाकर व्यापारिक लाभ लिया जाए पर काफी बारीकी से जानकारी प्रदत  की ।इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा कि वास्तविक रूप से जे सी आई  जौनपुर क्लासिक व्यक्तित्व विकास के कार्यो में अग्रणी है जो कि सामयिक  विषयो पर कार्यक्रम कराती रहती है और आज इस कार्यशाला के माध्यम से पुनः यह बात स्थापित होती है । संस्था अध्यक्ष  अजय गुप्ता ने भी बताया कि अच्छा व्यवहार ग्राहक को आपसे जोड़े रखता है और एक सन्तुष्ट ग्राहक ही व्यापारी की सबसे बड़ी पूंजी होता है


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form