यूपी में रिकार्ड कोरोना के 378 नये रोगी मिले, आंकड़ा हुआ 8075, एक्टिव केस 3015, डिस्चार्ज रोगी 4843, अब तक 217 की मौत
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना संक्रमण ने उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में अपना और विकराल रूप दिखाया है। 24 घंटों में रिकॉर्ड 378 नये रोगी पाये गये हैं।जबकि इस अवधि में चार मरीजों की मौत भी हुई है। इस तरह से प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 217 और कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 8075 पहुंच गया है।संक्रामक रोग विभाग के प्रदेश कंट्रोल रूम से जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में आगरा, मेरठ, देवरिया और गोरखपुर में एक-एक मरीज की मृत्यु का समाचार है। जबकि इस अवधि में नए संक्रमित रोगियों की अगर बात करें तो 49 रोगी गौतम बुद्ध नगर में पाए गए हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 33, राजधानी लखनऊ में 16, मेरठ में 13, आगरा में 7, फिरोजाबाद में 19, कानपुर नगर में दो, सहारनपुर में एक, मुरादाबाद में चार, वाराणसी में 14, जौनपुर में 13, रामपुर में 6, बस्ती में 7, बाराबंकी में 4, अलीगढ़ में 9, हापुड़ में तीन, अमेठी में 14, गाजीपुर में 19, बुलंदशहर में दो, सिद्धार्थनगर में सात, अयोध्या में 5, संभल में 13, बिजनौर में पांच, आजमगढ़ में 6, देवरिया में 20, प्रयागराज में एक, सुल्तानपुर में 8, संत कबीर नगर में 3, गोरखपुर में 4, मथुरा में दो, मुजफ्फरनगर 1, अंबेडकरनगर 2, महाराजगंज 10, कन्नौज में दो, बरेली में 4, इटावा में एक, फतेहपुर में तीन, बलिया में 7, शामली में दो, भदोही में 4, बागपत में दो, मैनपुरी में तीन, बदायूं में दो, चित्रकूट में एक, फर्रुखाबाद में एक, उन्नाव में दो, एटा में चार, मऊ में पांच, बांदा में एक, शाहजहांपुर में तीन, कासगंज में दो, कुशीनगर में 6 और सोनभद्र में एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।पिछले 24 घंटे में 192 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद डिस्चार्ज किया गया, इस तरह से अब तक कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4843 पहुंच गई है, अब तक 289892 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया इनमें 279569 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।