किशोरी के अपहरण का मुक़दमा भी नहीं लिखा

किशोरी के अपहरण का केस नहीं दर्ज कर रही पुलिस


  जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम की एक किशोरी को बहला फुसला कर अपहरण कर ले गए युवक की शिकायत लेकर जब पीड़ित पिता केराकत कोतवाली पहुँचा तो पुलिस द्वारा पहले तो 6 दिन दौड़ाया गया । उसके बाद पुलिस द्वारा ही पीड़िताप पिता के ऊपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है,और मुकदमा दर्ज नही किया जा रहा। बताते है कि उक्त ग्राम निवासिनी एक किशोरी को ग्राम का ही एक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ बीते पांच छ जून की रात्रि जब गीता शौच के लिए गयी तो बहला फुसला कर भगा ले गया। इसकी शिकायत लेकर लड़की का पिता कोतवाली गया तो मुकदमा न दर्ज करके उसे 6 दिन तक दौडाया गया उसके बाद पीड़ित पिता पर ही पुलिस समझौते का दबाव बना रही है।पीड़ित परिवार काफी भय के माहौल में है उसे लगातार समझौते के लिए कई प्रकार से धमकाया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form