केशव पुर बंधे का निरिक्षण किया कलक्टर कप्तान ने

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने हर्रैया तहसील के केशवपुर नवनिर्मित बांध का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ खंड बलवीर सिंह को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर बांध का निर्माण कार्य पूरा करें।


उल्लेखनीय है कि इस बाॅध के बन जाने से केशवपुर के साथ-साथ रानीपुर माचा तथा रामनगर गांव की बाढ से सुरक्षा हो सकेगी। यह पिछले 7 वर्षों से नहीं बन पा रहा था परंतु जिलाधिकारी के निर्देश पर जनहित में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया प्रेम प्रकाश मीना ने इन गांव के किसानों से बात करके उनकी जमीन की रजिस्ट्री कराया तथा बाढ़ खंड ने अपने वादे के अनुसार लगभग 20 दिन के अंदर 7.30 किलोमीटर बांध केशवपुर से रानीपुर तक जो गोंडा बॉर्डर से जुड़ा हुआ है को तैयार किया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता तथा उनके अभियंताओं को बधाई दिया है।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बांध के दोनों तरफ कंपैक्ट करने का कार्य एक सप्ताह में पूरा कर ले। पूर्व में इस बन्धेे पर जो कार्य हुआ है और बकाया भुगतान है, उसे भी शीघ्र अतिशीघ्र भुगतान कराने के लिए कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने ठोकर संख्या 10 एवं 8 की स्थिति की जानकारी लिया। सहायक अभियंता ने बताया कि दोनों के मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गैरआबाद गाॅव, भैरोपुर तथा कटबनिया गांव को सुनिश्चित करें कि बाढ़ आने से पूर्व लोग एवं उनके जानवर बंधे के इस तरफ आ जाएं। बाढ़ आने के बाद इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में कठिनाई होती है। इसलिए आवश्यक है कि बाढ़ आने से पूर्व ही इनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार चंद्र भूषण सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी एसपी सिंह, सहायक अभियंता बाढ़ खंड श्यामधर एवं अभियन्तागण उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form